¡Sorpréndeme!

Wajid Khan की पत्नी का धर्म परिवर्तन पर सनसनीखेज खुलासा, कंगना भी आईं मैदान में |

2020-11-30 496 Dailymotion

कोरोनाकाल में वाजिद खान (Wajid Khan) का लंबी बीमारी के बाद 1 जून 2020 को निधन हो गया था. अब उनकी पत्नी ने वाजिद खान के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वाजिद खान (Wajid Khan) की पत्नी कमालरुख (Kamalrukh) ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा और आरोप लगाया है कि उन्हें वाजिद के घर वाले जरबदस्ती धर्म परिवर्तन करने का दवाब बना रहे हैं.

#WajidKhan #Kamalrukh